शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र ( MP budget session) फरवरी से मार्च तक चलेगा. इस बार चुनावी साल में मध्यप्रदेश का बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा. पिछली बार 2 लाख 79 हजार करोड़ का बजट था. इससे पहले मध्यप्रदेश का बजट 21 हजार करोड़ का होता था. सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने यह बयान दिया है.
दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of assembly) इस बार एक महीने का रहेगा. बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. हालांकि शनिवार-रविवार और होली की छुट्टी भी रहेगी. सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल के आखिरी में चुनाव है.
MP: 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, बेहद खास है यह सेशन
विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होने वाले सत्र में बजट पेश करने सहित स्थगन, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, अध्यादेश सहित अन्य कार्य होंगे.
बता दें कि साल 2022-23 में 14 हजार करोड़ का मप्र सरकार कर्ज ले चुकी है. 31 जनवरी को भी रिजर्व बैंक में बांड गिरवी रख 2 हजार करोड़ का कर्ज सरकार ली थी. साल 2033 तक आरबीआई को सरकार को ऋण चुकाना होगा. साल 2022 में मध्यप्रदेश सरकार को 57 हजार करोड़ का वित्तीय घाटा हुआ है. एमपी की शिवराज सरकार आय से अधिक खर्च कर चुकी है. तीन लाख करोड़ रुपए लोन चुकाने के लिए सरकार को हर साल 46 हजार करोड़ रुपए देने पड़ रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक