शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब से कुछ देर बाद डॉ मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है। इससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह जनता का बजट है, लोगों को समर्पित है। मध्य प्रदेश सरकार सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में बहुत अच्छे से चल रही है और लगातार प्रगति की ओर बढ़ रही है।  उन्होंने कहा कि आज हम खुश हैं कि 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। 

MP Budget Session 2024: आज पेश होगा मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट, युवाओं, किसानों समेत सभी वर्गों को साधने की होगी कोशिश 

वित्त मंत्री ने कहा कि यह जनता का, जनता के लिए बजट है और इसलिए हमने परंपरा निभाई है कि बजट से पहले हमने जनता से सुझाव मांगे, विषय विशेषज्ञों को भी बुलाया। संवाद किया और निश्चित रूप से उन सभी विषयों पर विचार-विमर्श के बाद हमने उन सार्थक सुझावों को इसमें शामिल करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा आने वाला बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग के लिए सर्वस्पर्शी बजट होगा। सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। ये मोदी जी के सपनो का बजट है। इसे हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m