
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के आज तीसरे दिन यानि बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा डॉ. मोहन यादव सरकार का दूसरा बजट प्रस्तुत करेंगे। यह बजट 4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। माना जा रहा है कि, जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किया जाने वाला आज का बजट मध्य प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। इस बजट में मुख्य फोकस गरीब, महिला, युवा और किसानों पर होगा। वहीं बजट से पहले वित्त मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज का बजट जनता को समर्पित करने वाला बजट है। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।
READ MORE: कांग्रेस के प्रदर्शन में मंच टूटने का मामला: कमजोर मंच बनाने वाले टेंट कारोबारी पर FIR, गिरने से कई नेताओं को आई थी गंभीर चोट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सीएम डॉक्टर मोहन यादव की अगवाई में यह बजट पेश हो रहा है। ज्ञान पर आधारित बजट का फोकस होगा, युवा महिला गरीब किसान पर यह बजट आधारित है। बजट का लाभ मध्यप्रदेश की जनता को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बजट के लिए करीब दो से ढाई हजार सुझाव आए थे। 2047 तक मध्य प्रदेश की देश के विकास में अहम भूमिका रहेगी। वेट को लेकर अभी कोई विचार नहीं किया गया है।
विपक्ष के आरोपों पर बोले वित्त मंत्री
वहीं विपक्ष के आरोपों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष निरर्थक बात कर रहा है , विचलित हो रहा है। विपक्ष 2003 के समय को याद करें, 2003 में मध्य प्रदेश से सरकार का क्या बजट था और क्या आकार था। अगर आप आंकड़े देखेंगे तो समझ में आएगा कि यह केवल विपक्ष की बौखलाहट है। 2003 से पहले की सरकार और अब बीजेपी की सरकार में जमीन आसमान का अंतर है। जनता को समझ में आना चाहिए बजट कहां पर और कितना खर्च होता है। महिलाओं के लिए एमपी सरकार और केंद्र सरकार ने पर्याप्त काम किए हैं।
उन्होंने कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी होगा, सभी वर्गों को छूता हुआ होगा। बजट प्रस्तुत करने से पहले सारी जनता के सुझाव आमंत्रित किए गए थे। बजट के लिए विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया था। सिंचाई सड़क बिजली एजुकेशन स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार के लिए बजट में प्रावधान रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें