राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज विधानसभा में मानसून सत्र का तीसरा दिन है, और आज का  दिन काफी ज्यादा खास है। डॉ मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट आज आएगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। इसमें गरीब, युवा, महिला और किसानों पर खास फोकस रहेगा। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ धार्मिक स्थलों के विकास पर अधिक राशि का प्रावधान किया जाएगा। माना जा रहा है बजट में सरकार प्रदेश की जनता पर कोई नया कर लागू नहीं करेगी। 

3 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर ॐ अर्पित कर बाबा महाकाल का गणेश स्वरूप में श्रृंगार

बजट में पूंजीगत निवेश में 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया जा सकता है।  लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, सिंहस्थ, गेहूं पर 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस, मोटे अनाज और पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त राशि विभागों को आवंटित की जाएगी। 2028 में होने वाले सिंहस्थ के कामों की स्वीकृति दी जाएगी। लगभग नौ हजार करोड़ रुपए सड़क, पुल-पुलिया और भवनों के लिए रखे जा सकते हैं। 

MP में दो पक्षों में विवाद: महिलाओं और पुरुषों पर तलवार से हमला, गैंगरेप की नियत से घर में घुसने का आरोप

विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वीकृत सड़कों को बजट में शामिल करने के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुछ सड़कों को मुख्य जिला मार्गों में शामिल कर बनाया जाएगा। बजट में विंध्य नर्मदा एक्सप्रेस-वे, अटल प्रोग्रेस-वे के साथ इंफ्रा पर 30 हजार करोड़ से अधिक देने की तैयारी है। 

BJP में गुटबाजी! जन्मदिन पर लगा पूर्व विधायक का पोस्टर नहीं आया रास, CMO बंगले के सामने लगे बोर्ड को फाड़ा

प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास, आयुष्मान सहित स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, नल जल योजना, विशेष पिछड़ी जनजाति जैसे बैगा, भारिया और सहरिया के लिए जनमन योजना में राशि संबंधित विभागों को दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया था। 

बजट से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने किया ट्वीट 

बजट पेश करने से पहले डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने X पर लिखा कि निरन्तर प्रगति और विकास के संकल्प को साकार करने, आ रहा है आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का बजट 2024-25. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m