शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में सर्वसम्मति से लेखानुदान पारित हो गया है। वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लेखा अनुदान पर कहा कि यह बजट सिर्फ चार महीनों के लिए है। सदन में आज भारी हंगामा हुआ। विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने अंतरिम बजट का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे एमपी के मजदूर दूसरे प्रदेश जाते हुए देखेंगे। आदिवासी क्षेत्रों का वास्तविक परीक्षण होना चाहिए। विधायक ने आरोप लगाया कि मल्टीनेशनल कंपनी के इशारों पर बजट बनाया जा रहा है।
Online Gaming पर GST: अब इतना प्रतिशत वसूलेगी सरकार, विधानसभा में जीएसटी संशोधन विधेयक पास
छात्रवृत्ति का नहीं हो रहा भुगतान
विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि अति गरीब वर्ग के लोगों से भी नल कनेक्शन के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। 1 लाख 45 हजार करोड़ चार महीनो के लिए है। अति पिछड़ी आदिवासी वर्ग के लिए बजट में एक पैसा नही दिया है। किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
आदिवासी वर्ग को डूबा रहे हैं
उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री था, IAS अधिकारियों की क्लास लगा देता था। सदन में कितना भी बोलो समय बर्बाद करना है। विधायक के समय बर्बाद करने के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति ली। कैलाश विजयवर्गीय के आपत्ति के बाद सदन में समय बर्बाद करने के वाक्य को विलोपित किया गया।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लेखानुदान पर कहा पक्ष और विपक्ष ने सारगर्भित चर्चा की और कई अच्छे सुझाव भी दिए गए। ये सिर्फ 4 महीने के लिए बजट है। आने वाले समय में हमारी सरकार पूरा बजट लेकर आएगी। निश्चित तौर पर आपके सुझावों को शामिल कर के बजट लाया जाएगा। अभी विभागों को राशि आवंटित की गई ताकि जो योजनाएं चल रही है उनके संचालन में कोई दिक्कत न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक