
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। इसकी शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इसमें राज्यपाल राज्य सरकार की उपलब्धियों व आगामी 1 वर्ष की कार्ययोजना का खाका सदन के सामने रखेंगे। 12 मार्च को सदन में मोहन यादव सरकार द्वारा मप्र का दूसरा बजट पेश किया जाना है। सत्र को लेकर अब तक 2939 प्रश्न सचिवालय को प्राप्त हुए है। जिसमे 1785 प्रश्न ऑनलाइन और 1154 प्रश्न ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा स्थगन का एक, शून्यकाल की 5, अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई है। 15 दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होना हैं।
विपक्ष ने बनाया सरकार को घेरने का प्लान
कांग्रेस ने सरकार को सदन में घेरने के लिए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था, परिवहन सहित अन्य घोटालों को उठाने की तैयारी की है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा जनता को भिखारी बताने संबंधी बयान पर सफाई मांगी जाएगी तो परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति में गड़बड़ी, घोटाले की जांच, धान खरीदी में करोड़ों रुपये की आर्थिक अनियमितता सहित अन्य मुद्दे उठाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
10 मार्च से 24 मार्च तक 9 बैठकें
बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा। 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। मंगलवार, 11 मार्च को मोहन सरकार मौजूदा वित्त वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूकर बजट और आर्थिक सर्वेक्षण-2025 पेश करेगी। वहीं बुधवार, 12 मार्च डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मौजूदा सरकार का दूसरा मुख्य बजट पेश करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें