राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज गुरुवार को सातवां दिन है। सदन में पीएचई विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। इसे लेकर उन्होंने शीर्षासन किया। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती। मैं संत बन जाऊंगा।

READ MORE: MP Budget Session 2025: ऊर्जा विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा, कांग्रेस विधायक बोले- आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे पूरा विभाग, ऊर्जा मंत्री ने दिया करारा जवाब

दरअसल सदन में पीएचई विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार ने कोई बजट नहीं दिया है। इससे मुझे बड़ा असंतोष है। मैं पहले संत था। मुझे राजनीति नहीं आती, इसलिए मैं फिर संत बन जाऊंगा। उन्होंने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाया। इसके बाद अपना वक्तव्य बंद कर नाराज बाबू जंडेल ने सदन में शीर्षासन किया। 

READ MORE: राजस्थान विधानसभा में पेश हुआ कोचिंग सेंटर बिल, MP में भी लागू करने की उठी मांग, कटारे बोले- छात्र और अभिभावकों के हित में होगा फैसला 

विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने जंडेल को शीर्षासन से उठाकर सीट पर बैठाया। विधानसभा अध्यक्ष ने जंडेल के वक्तव्य की तारीफ की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H