शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में संविदाकर्मियों का मुद्दा गूंजा। कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के ऊपर सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार के पास क्या प्लान ? वहीं इस सवाल के जवाब पर मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब दिया है।

एमपी विधानसभा बजट सत्र का शुक्रवार को आठवां दिन रहा। सदन में संविदाकर्मियों का मुद्दा उठाया गया। विधानसभा में कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह ने प्रश्नकाल में सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि संविदाकर्मी के रिटायरमेंट के ऊपर सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार के पास क्या प्लान ? कांग्रेस विधायक के सवाल पर मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने में प्रदेश सरकार प्लान बना लेगी।

ये भी पढ़ें: विधानसभा में फूट फूटकर रोने लगे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कांग्रेस विधायक भी हुए भावुक, इस मुद्दे पर उठा था सवाल

इसके अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा में आउटसोर्स कर्मचारी का भी मुद्दा गूंजा। पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने आउटसोर्स कर्मचारी के भविष्य को लेकर सरकार के पास कोई कार्य योजना है ? मंत्री राव उदय प्रताप ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार के कर्मचारियों की तरह कोई कार्य योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें: ‘मुरैना में रेत नहीं, पेट माफिया’, वन विभाग की टीम पर हमले को लेकर सियासत, कृषि मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, पूर्व मंत्री ने घेरा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H