राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। विधानसभा में मध्य प्रदेश नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 पास हो गया। सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भू अर्जन के कानून में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया। जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस बीच विधेयक पारित हो गया।
एमपी विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन सोमवार को मध्य प्रदेश नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 पेश किया गया। विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक विधेयक का विरोध करने की बात कही। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि किसानों की जमीनें हड़पने के लिए संशोधन विधेयक लाया गया है। हमारी शंकाओं का समाधान नहीं हुआ तो सदन से सड़क तक विरोध होगा। वन क्षेत्र की 37 लाख हेक्टेयर जमीन सरकार लेना चाहती है।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: सहकारिता विभाग का संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने किया वॉकआउट, जानिए नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा?
विपक्षी विधायकों ने संशोधन विधेयक पर किसानों को नुकसान की आशंका जताई। निवेश के लिए किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर जबरन अधिग्रहण की आशंका जताई। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा कि भू अर्जन पर मुआवजा नहीं सीधे जमीन विकसित कर राशि दी जाएगी। विपक्ष गलत आशंका का जाहिर कर रहा है। भू अर्जन छोटे-मोटे निवेश के लिए नहीं होगा। भू अर्जन 40 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर निवेश प्रस्ताव आने पर ही होगा। हंगामे के बाद मध्य प्रदेश नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 पारित हो गया।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठे ‘बाप’ के विधायक कमलेश्वर, दी ये चेतावनी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें