
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही विधानसभा कार्यों की रूपरेखा तैयार करने, समय-सारणी निर्धारित करने और अन्य प्राथमिकता वाले मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। वहीं कांग्रेस ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
सोमवार (10 मार्च) से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। सदन की कार्यवाही राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से शुरू हुई। गवर्नर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और आगामी 1 वर्ष की कार्ययोजना का खाका सदन के सामने रखा। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि राजपाल ने केवल लिखा हुआ अभिभाषण पढ़ा है। पुरानी बातों को अभीभाषण में दोहराया गया। राज्यपाल को जिक्र करना था तो सरकार की सारी बातों का जिक्र करना था।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session: सदन में राज्यपाल ने बताया ‘मोहन सरकार का मिशन’ कहा- GIS में PM मोदी ने एमपी सरकार के प्रयासों की खुलेदिल से सराहना की
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य हुए शामिल।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि, भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई, राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का सवाल, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
बजट सत्र को लेकर बनी रणनीति
इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही विधानसभा कार्यों की रूपरेखा तैयार करने, समय-सारणी निर्धारित करने और अन्य प्राथमिकता वाले मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग के दौरान कांग्रेस ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Budget Session: विधायक फूलसिंह बरैया ने कहा- एसटी और ओबीसी का अधिक बजट होना चाहिए, जयवर्धन बोले- बीजेपी के ही राज में दंगे क्यों ?
सीएम बोले- सर्वजन हिताय हमारी योजना है
इससे पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है। भविष्य की रूपरेखा पर बात रखी गई है। सरकार की नियत की रूपरेखा दी है, अब आगे सदन में चर्चा होगी। इस पर पूरा जवाब भी आएगा। सबका साथ सबका विकास, सर्वजन हिताय हमारी योजना है। सभी की भावना के अनुरूप बजट होगा। कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट का रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने बताया कि आज माधव नेशनल पार्क का लोकार्पण होगा।
ये भी पढ़ें: सीधी सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
सीधी सड़क हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सीधी जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मदद की घोषणा की है। सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख, गंभीर घायलों को एक-एक लाख की सहायता और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें