
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है, इसी के साथ प्रश्नकाल का दौर भी शुरू हो गया है। सत्र का दूसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा जाएगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, जहां विपक्ष घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
READ MORE: CM डॉ. मोहन यादव ने बुलाई विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, कल सदन में पेश होगा बजट
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा पहुंचने से पहले कहा कि जनता से किए गए बीजेपी के वादों को विपक्ष सदन में उठाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था। सब पुराना है गिनाया जा रहा है। किसी के लिए भी कुछ भी नया नहीं है। बस सरकार के पुराने आंकड़े पढ़वाए गए हैं।
READ MORE: Holi Special Trains: होली पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे चला रही भोपाल-इंदौर समेत इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन, देखे लिस्ट
बजट को लेकर पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि बजट में 2047 की झलक दिखेगी। बजट को लेकर पहले से स्पष्ट कहा नहीं जा सकता, लेकिन ग्रामीण विकास पर फोकस रहेगा। ये बजट दूरगामी स्थितियों को देखते हुए बनाया गया है।
प्रश्नकाल के दौर में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है। इधर भाजपा विधायक उमा देवी खटीक ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर प्रश्न किया। उन्होंने 2018 में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान की गई घोषणा की जानकारी मांगी। सरकार ने सदन के पटल पर जवाब रखा।
कांग्रेस टूट रही है जैसे कल उनका मंच टूट गया- रामेश्वर शर्मा
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस टूट रही है जैसे कल उनका मंच टूट गया। कांग्रेस के खुद के मंच खुद ही टूट रहे हैं, और खुद ही घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जिंदगी में सांप भी असली नहीं बचे हैं। कांग्रेस में इतने अधिक आस्तीन के सांप हो गए कि एक-दूसरे को डस रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को डस रहे हैं, उमंग, दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं। दिग्विजय सिंह, कमलनाथ को डस रहे हैंपूरी कांग्रेस एक दूसरे को डस रही है। मैं कांग्रेसियों से प्रार्थना करता हूं कि कम से कम सांप पकड़ने का धंधा मत करो। मध्य प्रदेश सरकार और देश की सरकार गरीब युवा कल्याण और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग किसान, मजदूर, बहन-बेटियों से झूठा वादा नहीं करते और जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं।
पेसा एक्ट के क्रियान्वयन को लेकर कांग्रेस विधायक का सवाल
पेसा एक्ट के क्रियान्वयन को लेकर कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने सरकार से सवाल पूछा। मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पेसा एक्ट में ग्राम सभाओं को अधिकार दिए गए हैं। 10 हजार से ज्यादा ग्राम सभाएं बन गईं, पारदर्शिता प्रक्रिया चल रही हैं। इससे कई सफलताएं भी मिलीं, माननीयों को एक्ट पढ़ना चाहिए।
किसी की कोई भी जमीन नहीं छीनी जाएगी- सीएम मोहन
सदन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसी की कोई भी जमीन नहीं छीनी जाएगी। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सदन में मंत्री प्रहलाद पटेल पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। जवाब में मंत्री ने कहा कि नियम में तीन साल की जानकारी देने का अधिकार है जो मैंने जानकारी दी है। फिर भी विधायक जी को लगता है कि मैने गलत जबाव दिया है तो वह मेरे खिलाफ विशेष अधिकर हनन का प्रस्ताव सदन में ला सकते हैं।
सदन में गूंजा खाद का मुद्दा
सदन में प्रश्नकाल के दौरान खाद का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने मुरैना में खाद वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। इसका जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि कलेक्टर ने मामले की जांच की है। इसके साथ ही विधानसभा में प्रश्नकाल का दौर समाप्त हो गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें