
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना का खाका पेश किया। सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक लिए स्थगित कर दी गई। गवर्नर के अभिभाषण पर 11 और 13 मार्च को चर्चा होगी।
राज्यपाल का अभिभाषण
सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हुआ। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और आगामी 1 वर्ष की कार्ययोजना का खाका सदन के सामने रखा।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session: सदन में राज्यपाल ने बताया ‘मोहन सरकार का मिशन’ कहा- GIS में PM मोदी ने एमपी सरकार के प्रयासों की खुलेदिल से सराहना की
विपक्ष ने उठाया सवाल, 11 और 13 मार्च को चर्चा
राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने सवाल उठाया है। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि हम अभिभाषण से असहमत है। कोरोना कल के बाद मध्य प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ है। वहीं राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कर सकता है। राज्यपाल के अभिभाषण पर भी सवाल उठा सकता है। विपक्ष का काम ही सवाल उठाना रह गया है। राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 और 13 मार्च को चर्चा होगी।
आसंदी से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार जीतने वाली अकेली हमारी टीम है। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत ने टीम वर्क दिखाया। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Budget Session: विधायक फूलसिंह बरैया ने कहा- एसटी और ओबीसी का अधिक बजट होना चाहिए, जयवर्धन बोले- बीजेपी के ही राज में दंगे क्यों ?
सदन में निधन संबंधी उल्लेख
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधानसभा सदस्य जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेयी, मारोतराव खवसे, रायसिंह राठौर, जयराम सिंह मार्को के नाम का उल्लेख किया। सदन में सीएम डॉ मोहन यादव ने दिगंवतों को श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी दिगंवतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी के सपने को साकार किया। निजीकरण को बढ़ावा दिया। एमपी विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें