शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है। सदन में शुक्रवार को सहकारी सोसायटी संशोधन बिल पेश होगा। इस बिल में संशोधन होने के बाद सोसायटी के नियम और भी सख्त होंगे। मेंटेनेंस के नाम पर चलने वाली पांच हजार सोसायटी रद्द होंगी।

एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज (शुक्रवार, 21 मार्च) आठवां दिन है। सदन में मंत्री विश्वास सारंग सहकारी सोसायटी संशोधन बिल 2025 पेश करेंगे। बिल में संशोधन होने के बाद सोसायटी के नियम और भी सख्त हो जाएंगे। मेंटेनेंस के नाम पर चलने वाली 5 हजार सोसायटी रद्द होंगी। वेलफेयर सोसायटी उनकी जगह कॉलोनियों का रखरखाव करेंगी।

ये भी पढ़ें: सरकारी कामकाज को लेकर सख्ती: ई ऑफिस में काम को लेकर सभी विभागों को गाइडलाइन जारी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नई सोसायटी के पंजीयन की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा। इसके अलावा संशोधन के बाद दो बड़े बदलाव की भी तैयारी है। सहकारी अधिकरण में विभाग के अनुभवी व्यक्ति की नियुक्ति संभव हो सकेगी। संशोधन के बाद सहकारिता के चुनाव टल सकते हैं, प्रशासक पद पर बने रह सकेंगे।

वहीं सदन में ध्यानाकर्षण पर सबसे ज्यादा हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने अधूरी विकासकार्यों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया है। जल जीवन मिशन के अधूरे काम, नहरों के निर्माण में गड़बड़ी, शासकीय धन के दुरुपयोग सहित आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा होगी। उज्जैन में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने को लेकर भी सवाल पूछा जाएगा। बजट आवंटन के बाद विभाग में बजट संबंधी विषयों पर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: सदन में परिवहन घोटाले की गूंज: विपक्ष ने की सवालों की बौछार, नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- 52 KG GOLD, 10 करोड़ कैश किसका ? CBI जांच की मांग, परिवहन मंत्री ने नकारा

आपको बता दें कि बजट सत्र के सातवें दिन (गुरुवार) को सौरभ शर्मा मामले को लेकर विधानसभा जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं मंत्री उदय प्रताप ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों और सीबीआई जांच की मांग से इनकार कर दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H