
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा जारी है। सदन में इस बीच हंसी ठिठोली का दौर चला। कांग्रेस विधायक ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शोले का ठाकुर कहा और मुख्यमंत्री से कहा कि इनके हाथ खोल दीजिए। इस पर सीएम डॉ मोहन यादव और मंत्री विजयवर्गीय ने भी प्रतिक्रिया दी है।
मंगलवार को एमपी विधानसभा के बजट सत्र का छठवां दिन रहा। सदन में मंडला एनकाउंटर पर जमकर बहस हुई। इसके बाद बजट पर चर्चा शुरू हुई। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान व्यंग्य का दौर चला। कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच हंसी मजाक हुई दोनों हंसते मुस्कुराते एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में मंडला एनकाउंटर की गूंज: कांग्रेस की मांग पर मंत्री बोले- जांच में नक्सली समर्थक साबित नहीं हुआ तो अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ देंगे
कांग्रेस विधायक भंवर शेखावत ने मंत्री कैलाश को शोले मूवी का ठाकुर कहा। भंवर सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय शोले के ठाकुर हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी इनके हाथ खोल कर दीजिए, फिर देखिए… इस पर सीएम डॉ मोहन ने कहा कि आप तो अमिताभ बच्चन हो… वहीं मंत्री कैलाश ने कहा कि इस अमिताभ बच्चन को बाल लगाव दीजिए। इस दौरान दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच हंसी ठिठोली का माहौल देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: खंडवा पहुंचे सीएम डॉ मोहन: संत दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा समापन कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा ओंकारेश्वर लोक
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें