मध्य प्रदेश के दो जिलों से दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) में रेलवे लाइन (Railway Line) पार कर रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर हरदा (Harda) जिले में एक ट्रेन यात्री की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। शख्स हावड़ा मेल में सवार होकर उत्तरप्रदेश जा रहा था।

महिला की दर्दनाक मौत

मुकेश मेहता, सीहोर (बुधनी)। सीहोर जिले के बुधनी में कार्तिकेय उधान के पीछे रेलवे लाइन पार करते समय एक 35 वर्षीय महिला की ट्रेन से टकराने पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कर मर्चुरी में रखवा दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी भी दी है।

आदतन अपराधियों को सौंपी गई पौधों की रखवाली की जिम्मेदारी, पहाड़ी पर लगाने होंगे 20-20 फलदार-छायादार पौधे

महिला के पर्स से मिले कैश

पुलिस के अनुसार मृतक सरिता देवी उम्र 35 उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी बुधनी नगर के वार्ड नंबर- 13 में कुछ सालों से निवास कर रही थी। महिला के पर्स से बड़ी मात्रा में नगद पैसे मिले हैं। जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें बुधनी नगर की बड़ी आबादी रेलवे लाइन के उस पार निवास करती है। प्रतिदिन नगरवासी अपने-अपने कामों को लेकर आना जाना पड़ता है। इसके पहले भी इस कई लोगों की पटरी पार करते समय दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो चुकी है।

MP में बड़ा हादसा: ओरिएंट पेपर मिल में पाइप लाइन फटने से 12 कर्मचारी घायल, तीन की हालत गंभीर

हार्ट अटैक आने से यात्री की मौत

समद अब्दुल, हरदा। 6 अगस्त को मुंबई से इलाहाबाद जाने के दौरान ट्रेन में एक यात्री की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतक अकेला होने से शव को हरदा स्टेशन पर उतरकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखावाया गया था। जीआरपी के कांस्टेबल विजय बांके ने बताया कि मृतक के पास को पहचान पत्र नहीं मिले थे। लेकिन उसके बैग में एक क्यूआर कोड मिला था। जिस आधार पर साइबर सेल की मदद से मृतक की पहचान के प्रयास किए गए। जिस क्यूआर कोड का नंबर मिला वह बंद था। जिसके बाद उस नंबर पर बातचीत करने वालों से संपर्क किया गया। जिसमें मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के बरुत निवासी रिंकू सिंह पिता लालचन्द्र उम्र 36 साल के रूप में हुई है।

3 बच्चे वाले सावधान, खतरे में हैं आपकी नौकरी: MP में सरकरी शिक्षक की नियुक्ति निरस्त, तीसरी संतान होने संबंधी मिली थी शिकायत

मुंबई में समोसे बेचता था मृतक

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को मृतक रिंकू अपने परिवार से मिलने हावड़ा मेल में सवार होकर इलाहाबाद के लिए निकला था। इस बीच ट्रेन में उसकी तबीयत बिगड़ गई। खंडवा-हरदा के बीच उसकी मौत हो गई थी। आज मृतक के परिजन हरदा पहुंचे है। मृतक के पिता लालचंद्र सिंह ने बताया कि मृतक 10 सालों से मुंबई में रहकर स्टेशन के पास समोसे बेचने का काम करता था। युवक की शादी हो गई है। वहीं दो छोटे बच्चे है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अपने पैतृक गांव ले जा रहे हैं।

MP से लापता हुई नागपुर की भाजपा नेत्री: परिजनों ने फर्जी गवाह-दस्तावेजों के जरिए कोर्ट मैरिज का लगाया आरोप, हत्या की जताई आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus