मुकेश मेहता, बुदनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में डिस्पोजल और किल फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को 2 लाख 16 हजार के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शौक पूरा करने और डीजे बजाने के लिए लैपटॉप के लिए इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

कमलनाथ के बयान पर सिंधिया का करारा पलटवार: ट्वीट कर लिखा- तबादला उद्योग, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और माफिया-राज ये 15 महीनों की तोप सरकार का रिकॉर्ड

दरअसल, 14 जनवारी को फरियादी अंकित दुबे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि ग्राम बोरखेड़ा में उसकी डिस्पोजल मेन्युफ्रेक्चरिंग का प्लांट है। नीचे आंनद मालवीय की कीले बनाने की फैक्ट्री है। सुबह 09 बजे जब अंकित अपनी फैक्ट्री पर अंदर जाकर देखा तो वहां खड़ी बाइक, हार्ड डिस्क, गल्ले से 13,000 रुपए और दो लैपटॉप गायब थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिल ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया।

MP BREAKING: मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की बिगड़ी तबीयत, उल्टी और पेट दर्द होने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती

एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम पुलिस द्वारा बनाया गया। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगाली। वहीं इस दौरान पुलिस को को गुप्तसुत्रों से कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने रोहित पिता रामकृष्ण यादव, संदीप पिता अनुप सिंह यदुवंशी निवासी गोदडी थाना टिमरनी, लखन पिता पप्पु केवट निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज, पवन पिता संतोष कहार निवासी ग्राम उमरिया थाना अब्दुल्लागंज को पकड़कर पूछताछ की तो इन्होंने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, एक बाइक व घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल समेत कुल 2,16,000 रुपए का माल जब्त किया।

आरोपियों ने बताया कि पैसों की लालच, अपने शौक पूरा करने और डीजे बजाने के लिए लेपटॉप की जरुरत को पूरा करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने् बताया कि पहले उन्होंने 2से 3 दिन तक रैकी की फिर चोरी की। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित यादव काफी शातिर चोर है। उसके खिलाफ कई जिलो में केस दर्ज है।

पुलिस अधिकारी की बेटी साइबर फ्रॉड का शिकार: ‘विदेशी फ्रेंड’ से तोहफे का लालच पड़ा भारी, इंस्टाग्राम दोस्त ने की 8 लाख की ठगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus