अशोक मेहता, बुधनी। मध्यप्रदेश के बुधनी में स्थित सलकनपुर देवी धाम मंदिर में भालुओं की मौजूदगी से भक्तों में दहशत का माहौल है। यहां माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अक्सर खतरनाक जानवरों से रूबरू होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ देखना पड़ रहा है बीते कुछ दिनों से, जहां एक भालू का परिवार मंदिर प्रांगण के आसपास घूम रहा है। इस वजह से दुकानदार और वहां मौजूद जवान भी डर के साए में जी रहे हैं। 

निजी स्कूल की अनुशासन के नाम पर मनमानी: समय से पहले ही गेट पर जड़ा ताला, बच्चे और अभिभावक खड़े रहे बाहर 

बताया जा रहा है कि सलकनपुर मंदिर की ऊपर पहाड़ी पर आए दिन भालू सीढ़ी पर बैठे हुए या फिर सड़क की पार्किंग पर टहलते हुए दिख रहे हैं। बीते कई दिनों से भालू परिवार मंदिर प्रांगण और आसपास दिन और रात में घूम रहा है। यहां दर्शन करने आ रहे भक्तों को डर के साए में आना पड़ रहा है। 

सोशल मीडिया पर मोहन मंत्री मंडल की रिपोर्ट: इंस्टाग्राम पर CM ‘मोहन’ तो फेसबुक पर मंत्री ‘विजयवर्गीय’ के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

मंदिर में सुरक्षा में लगे जवान जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि हमें रात को मंदिर की सुरक्षा में बहुत परेशानी होती है। यहां पर लगभग हर दिन भालू आ जाता है, जिसे साथी जवान जितेंद्र कुमार और पालतू डॉग की मदद से खदेड़ा जाता है। कभी-कभी तो वे दिन में भी वहां आ जाते हैं। इससे पहले भी भालू दो बार हमला कर चुका है। 

आदिवासी महिलाओं के साथ मारपीट का मामला: कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, घटना पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

उनका कहना है कि वैसे यह जंगली इलाका है और जंगल बहुत विशाल है। यहां भालुओं की संख्या भी अधिक है। मैंने उच्च अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बताया कि वन विहार से बात कर रेस्क्यू करा सकते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m