मुकेश मेहता, बुधनी/ हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चकल्दी गांव में होली से पहले पड़ने वाले मंगलवार को भगोरिया मेला लगता है। आज भी यहां पर भगोरिया मेला लगा हुआ था, तभी दो पक्षों में बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। वहीं खरगोन में एक युवक की हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगों ने शराब भी पी रखी थी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें हाथापाई होने लगी, इस दौरान डंडे भी जमकर चले। जिससे पांच लोग घायल हुए हैं। रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष बाबूलाल बारेला इनकी पत्नी लीला बाई, बेटे दुर्गा प्रसाद, कनीराम बेटा और एक अन्य मोतीलाल को चोटें आई है। ये सभी चकल्दी निवासी हैं। जबकि दूसरे पक्ष के काशीराम बारेला नयापुरा व बीच बचाव करने आए विष्णु बारेला को भी चोटें आई है। तीन घायलों के सिर पर गंभीर चोंटे आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकानदार आपस में भड़े
इंद्रपाल सिंह, इटारसी। इटारसी के रेस्ट हाउस के पास स्थित चौपाटी पर जगह को लेकर दो दुकानदारों में जमकर झगड़ा हुआ। दोनों दुकानदारों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और डंडे से मारपीट की। हालांकि मामले में किसी ने भी शिकायत नहीं की है।
खरगोन में एक युवक की हत्या
इमरान खान। खरगोन जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात जिले के टांडा बरुड़ थाना क्षेत्र की है। भगोरिया पर्व के दौरान युवक पर चाकू से आरोपी ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक