शब्बीर अहमद, भोपाल/ मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी स्थित अमरगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। तेज बारिश की वजह से अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया और दूसरी तरफ मजूद लोग वहीं पर फंस गए। इस दौरान लोगों में चीख पुकार मच गई। काफी देर बाद पांचों का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद सभी ने SDRF की टीम को धन्यवाद किया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

Video: शंकराचार्यों के बीच वर्चस्व की लड़ाई? स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर कहा, अंबानी के बुलाने और PM मोदी को आशीर्वाद देने से कोई शंकराचार्य नहीं हो जाता

दरअसल राजधानी भोपाल के अशोक महेश्वरी एयरपोर्ट रोड के पास रहने वाला परिवार आज पिकनिक मनाने के लिए सीहोर जिले के बुधनी स्थित अमरगढ़ वॉटरफॉल पहुंचा हुआ था। झरने पर सभी लोग खूब मजे कर रहे थे और मौसम का आनंद ले रहे हैं। लेकिन कुछ ही देर में उनका ये मजा, सजा में बदल गया। अचानक तेज बारिश के बाद नदी का जल स्तर बढ़ गया और पानी का बहाव ज्यादा हो गया। जिससे परिवार के पांच लोग दूसरी तरफ फंस गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने सभी को रेस्क्यू सुरक्षित कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m