मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर) बुधनी का लाड़कुई वन विकास निगम क्षेत्र अवैध सागौन तस्करों का अड्डा बन गया है। वन परिक्षेत्र लड़कुई के गस्ती दल ने एक बार फिर भूराखेड़ा-मोगराखेड़ा मार्ग पर लाखों रुपए के बेस कीमती सागौन के लट्ठे से भरे ट्रक को पकड़ा है। वन अमले को देख ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।  

MP के इस गांव में डेंगू का प्रकोप: करीब 50 लोग बीमार, स्वास्थ्य अमले के साथ SDM ने लिया हालातों का जायजा

वहीं ट्रक क्रमांक MP13GB4568 की जांच के दौरान वन अमले ने 65 नग सागौन की सिल्ली के लट्ठे बरामद किए। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। वहीं जब्त ट्रक की कीमत 8 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश उइके, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी देवीसिंह भवर, यशवंत गोयल, अमरसिंह रावत,राय सिंह बरेला, चंपा लाल यादव शामिल रहे। 

ये तो हैवी ड्राइवर निकला: कड़ी सुरक्षा के बीच चकमा देकर इस तरह निकाली कार, पुलिस के भी उड़े होश, VIDEO वायरल   

वन अमले ने ट्रक के दस्तावेजों की जांच की तो सागौन से भरा ट्रक उज्जैन का निकला। वहीं ट्रक मालिक का नाम नईम खान बताया जा रहा है। वन अमले के अनुसार जांच के बाद ट्रक मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H