मुकेश मेहता, बुधनी, (सीहोर) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore district) के बुधनी में लोकायुक्त भोपाल (Lokayukta Bhopal) की टीम ने रेहटी तहसील में पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।

मंत्री विधायकों के वेतन भत्ते पर सियासत तेज, कांग्रेस ने BJP के मंत्री और विधायक वेतन भत्ता छोड़ने को लेकर कही ये बात

आवेदक अधिवक्ता एवं कृषक ने लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास को शिकायत की थी कि उसकी खेती की 1 एकड़ 20 डेसीमल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी मे है। जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण की कार्यवाही तहसीलदार रेहटी से वह करवा चुके है। इस जमीन के बटान,सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए आवेदक से प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25000 रुपयों की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त भोपाल से की। जिसके बाद बुधवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। 

हेड कांस्टेबल के लिए जीवनदायिनी बनी पीएम श्री एयर एंबुलेंस, एयरलिफ्ट कर जबलपुर से भेजा भोपाल  

जैसे ही रिश्वत की यह राशि आरोपी ने तहसील कार्यालय रेहटी मे अपने कार्यालय के सामने परिसर मे शिकायतकर्ता से ली । शिकायतकर्ता का इशारा देखते ही लोक आयुक्त से आए  अधिकारियो ने पटवारी को पकड़ लिया। पटवारी के हाथ धुलवाए जाने पर उसके हाथ लाल हो गए। लोक आयुक्त दल मे डीएसपी अनिल बाजपेई, निरीक्षक रजनी तिवारी, प्र.आर राजेंद्र पावन,प्र. आर रामदास कुर्मी, आर मनमोहन, साहू, हेमंत ठाकुर एवं हिम्मत सिंह शामिल थे ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m