मुकेश मेहता, बुधनी। अगर आपके पैसे कहीं गुम हो जाएं तो आप उसे ढूंढने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा पुलिस में शिकायत करेंगे या फिर घर वालों को सारी सच्चाई बता देंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां बुधनी में एक शख्स के पैसे चोरी हो गए तो उसने खुद के गुम होने की झूठी कहानी ही गढ़ दी। व्यक्ति ने नर्मदा नदी में डूबने का नाटक किया और पुलिस को गुमराह किया। लेकिन अंत में उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया और पोल खुल गई।
कहानी गढ़ने से पहले की प्लानिंग
दरअसल, भैरूंदा के निम्नगांव गांव निवासी रमेश बाकरिया मेला घूमने गया था। इस दौरान उसके पैसे चोरी हो गए। जिसके बाद वह पूरी प्लानिंग के साथ 29 दिसंबर को सोमवती अमावस्या पर घर से नहाने के लिए निकला। उसने नर्मदा घाट पर बाइक खड़ी की, कपड़े रखे और बुआ के लड़के के साथ गाड़ी से रेहटी पहुंच गया।
गोताखोर घंटों तलाशते रहे शव
इधर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत की। जिसके बाद एक टीम उसकी तलाश में जुट गई। इस दौरान रमेश के कपड़े और बाइक नर्मदा किनारे मिली जिससे परिजनों को लगा कि वह नहाने के दौरान नर्मदा में डूब गया। पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन शव नहीं मिला।
2 दिन बाद नहर किनारे पड़ा मिला रमेश
2 दिन बाद रहस्यमय तरीके से रमेश नहर किनारे डीमावर गांव के पास पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस उसे सिविल अस्पताल भेरूंद ले गई, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शक के आधार पर रमेश के बुआ के लड़के को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि हमने तो गुम होने का नाटक किया था। पुलिस हम तक पहुंच न जाए इसलिए रमेश शरीर पर मिट्टी लगाकर नहर के किनारे लेट गया और मैंने पुलिस को सूचना दे दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक