मुकेश मेहता, भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर 18 दिसंबर को मध्यप्रदेश आएंगे। वो बुदनी के रेहटी में आयोजित प्रेमसुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शामिल होंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रेमसुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 12 से 18 तक दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बुधनी विधानसभा की 14 टीमों के बीच मैच क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महेन्द्र सिंह सिसोदिया और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ईश्वर चंद पाण्डे शामिल होंगे और खिलाडियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
आधी रात बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस: 200 से अधिक वारंटियों को पकड़ा, कार्रवाई से मचा हड़कंप
कार्तिकेय चौहान ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। ताकि वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और अपने साथ-साथ जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर को रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें अनेक कम्पनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
कल से हड़ताल पर रहेंगे निगम कर्मचारी: 23 लाख आबादी वाले राजधानी में सभी शहरी सुविधाएं रहेंगी ठप
कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि फाइन मैच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेवाज गौतम गंभीर भी शामिल होंगे और खिलाडियों को इनाम देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक