बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लाख दावे किए जा रहे हों। लेकिन इस बीच एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल सरकारी अस्पताल में वैक्सीन रखने के लिए फ्रीजर मौजूद है। लेकिन उसके अंदर वैक्सीन नहीं बल्कि बीयर ठंडी की जा रही है। इसकी तस्वीर जैसी ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, बुलंदशहर के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में दवाएं रखने के लिए मौजूद फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। तभी इसकी फोटो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जैसे ही यह तस्वीर हुई, विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उनका कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाह रे UP पुलिस… खाकी वर्दी वालों की साजिश, कार में तमंचा रखकर युवक को फंसाया, अब SSP का चला हंटर
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीसीजी पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन व उपचार के लिए अन्य दवाएं डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश/आदेश दिए हैं। लेकिन बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन निर्देशों/आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक