हेंमत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में गुंडों और भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकारी जमीनों पर कॉलोनी काटने वाले भूमाफिया पर सरकार सख्ती बरती है. माफिया के अवैध फॉर्म हाउस पर मामा का बुलडोजर चला है. खजराना थाना क्षेत्र में फार्महाउस बना रखा था.

दरअसल शहर के स्टार चौराहे के पास स्थानीय पार्क होटल से सटे 24 हजार स्क्वायर फीट शासकीय जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर माफिया इस्लाम पटेल ने लग्जरी फार्म हाउस तैयार करा रखा था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने उसे तोड़ने की कार्रवाई की है. जिससे हड़कंप मच गया है.

प्रधानमंत्री का हृदय से स्वागत है: मोदी के शहडोल दौरे पर CM शिवराज बोले- MP के साथ देश के लिए भी आज दिन बहुत महत्वूर्ण

सरकारी जमीन पर बने इस्लाम पटेल के फॉर्म हाउस को ध्वस्त कर दिया गया है. जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. इस अवैध फार्म हाउस में हॉल और कमरे के अलावा 1500 वर्ग फीट में स्विमिंग पूल बनाया गया था. इस्लाम पटेल के खिलाफ 10 से अधिक एफआईआर दर्ज है. पुलिस उसे जिला बदर करने की तैयारी कर रही है.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, एक युवती और 3 युवक गिरफ्तार

इंदौर नगर निगम के मुताबिक पहले भी सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण न करने के निर्देश जारी किए गए थे. इस मामले में संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भू-माफियाओं और गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के चलते शनिवार को इस्लाम पटेल के उक्त अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus