मोसिम तड़वी। बुरहानपुर के घागरला में 10 मकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बंजारा तांडे में घास-फूस के बने मकानों में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के लोग घरों से बाहर निकलकर मंदिर रुके हुए हैं। इस घटना में घरेलू सामान समेत दस से अधिक जानवर भी जल गए।

हनुमान जयंती विशेष: यहां हनुमान जी से लिखित में अर्जी लगाते हैं भक्त, हर मनोकामना होती है पूरी

तीन घर जलकर राख

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के धमेटा गांव में आग लगने से 3 घर जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचे।अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरा गांव दहशत में है।

अवैध परिवहन पर कार्रवाई

मीर शेख।बड़वानी जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नर्मदा पट्टी से अवैध रेत का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। माफिया अवैध रेत खनन कर सरकार को लाखों का चूना लगा रहे है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने अवैध रेत परिवहन करते दो डंपरों को जब्त किया है।

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि उन्हें अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो डंपर जब्त किए गए। वहीं गेंहू से भरा एक मिनी ट्रक भी पकड़ा है जो मंडी शुल्क दिए बगैर परिवहन कर रहा था। एसडीएम ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus