मोसिम ताडवी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने दो कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार (Congress leader arrested) किया है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उबेदउल्लाह और पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी संदीप जाधव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज के QR कोड पर 50 प्रतिशत लाओ, फ़ोन पे पर काम कराओ वाले विवाविद पोस्टर के बाद कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री के विवादित पोस्टर लगाते समय कांग्रेस नेता सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.
तहसील के सामने गुजराती मार्केट समेत शहर के कई जगहों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो के साथ क्यूआर कोड वाले पोस्टर लगाए थे. इस पर लिखा था 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ. इस घटनाक्रम के दूसरे ही दिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदीप जाधव नामक आरोपी को चिह्नित किया.
CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले युवक की हुई पहचान: एसपी बोले- जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार
आज पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी संदीप जाधव और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबेदउल्लाह की गिरफ्तारी हुई है. इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. इस तरह के पोस्टर लगा रही है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी पोस्टर वॉर में डिजिटल पेमेंट ऐप फोन पे (Phone-pe) भी उतर गया है. कंपनी ने कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए फोन से कुछ सवाल पूछे. फोन पे के जरिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया. इसके साथ ही PhonePe अनइंस्टॉल करने की धमकी दी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक