मनीष जायसवाल, नेपानगर (बुरहानपुर)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड में चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटों अंदर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल, इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि नेपा लिमिटेड के सुरक्षा विभाग से गुरुवार देर शाम एक शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि नेपा लिमिटेड के इलेक्ट्रिक विभाग से अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर 20 नग तांबे के पाइप सहित अन्य सामग्री चुरा लिया है। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने मिल में चोरी करना कबूल किया।

इसे भी पढ़ें: नेपा लिमिटेड में फिर चोरी, तांबे के पाइप सहित अन्य सामग्री लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपियों के बताए अनुसार तीनों के घर से 20 नग तांबे के पाइप बरामद किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अन्य मामलों में पूछताछ के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड की मांग की है। वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि नेपा लिमिटेड में पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन प्रबंधन की लापवाही के चलते चोर बार-बार वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: करंट लगने से युवक की मौत: खेत में धान रोपाई करने के दौरान हुआ हादसा, सदमे में परिजन  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m