मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां आरोपी ने अपनी ही पत्नी और मां के सामने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समेत पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इस मामले में सरपंच को भी आरोपी बनाया है।
दरअसल, यह मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बुधवार को नाबालिग बच्ची घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी। तभी कचरा पड़ोसी के आंगन में चला गया। जिसके बाद पड़ोसी महिलाओं ने बच्ची से झगड़ा किया और देर शाम बच्ची के घर पहुंचे गए। जहां आरोपी बब्लू ने पत्नी और मां के मौजूदगी में नाबालिग का रेप किया। इस दौरान पीड़िता के परिजन घर पर नहीं थे।
सरपंच को भी बनाया आरोपी
परिजनों के घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बब्लू, पत्नी और मां को गिरफ्तार किया। वहीं मामले को रफादफा करने की कोशिश करने वाले गांव के सरपंच को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है और उसकी भी गिरफ्तारी की गई है।
पीड़िता का खंडवा में इलाज जारी
इधर, पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के चलते उसे प्राथमिक इलाज देकर खंडवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H