मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण पर प्रशासन कार्रवाई लगातार जारी है। अवैध तरीके से बनाए गए मकानों-दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुराहनपुर जिले में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन ने वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मदरसे पर बुलडोजर चलवा कर जमीदोंज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: एक्शन में प्रशासन: खंडवा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कब्जाधारियों पर की चालानी कार्रवाई

दरअसल, यह मामला शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सांडस कला का है। जहां वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर मदरसा बनाया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने बुधवार को सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी के नाम से निर्माणाधीन मदरसे को जमीदोंज कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम भागीरथ बाखला, सीएसपी गौरव पाटिल, तहसीलदार, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

इसे भी पढ़ें: ये कैसा इंसाफ? शहर के सैंकड़ों दुकानों पर लगा शेड, लेकिन नगर पालिका ने सिर्फ 4 पर चलाया बुलडोजर, शराब दुकान पर दिखाई मेहरबानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m