मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मरघट की जमीन को लेकर पिछले चार दिनों से बाबा साहब के अनुयायी अनशन पर बैठे हैं। आज बुधवार अनशन बैठे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर डॉक्टरों की टीम जांच करने आई। तभी समाज के लोगों ने एंबुलेंस को पलटाने का प्रयास किया। जिसे रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों और लोगों में झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पत्थर चले, वहीं महिलाओं ने चप्पले भी निकाले।
दरअसल, यह घटना ग्राम लोधीपुरा की है। जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायी मरघट की जमीन पर अतिक्रमण का विरोध कर रहे हैं। अनशन के चौथे दिन बड़ी संख्या में समाजजन बुद्ध विहार के सामने जमा हो गए। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सड़क किनारे अनशन पर बैठे गए। इससे दरगाह हकीमी जाने वाला रोड भी जाम हो गया।
हालांकि, बाद में लोगों ने रास्ता छोड़कर व्यवस्थित बैठ गए। उनकी मांग है कि मरघट की जमीन से दरगाह हकीमी द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जाए। समाज का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारी मांग को लेकर कार्रवाई नहीं करता तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा। मौके पर सीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक