मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की हैं। मंगलवार को यात्रा बुरहानपुर के इकबाल चौक पहुंची। जहां जनसभा में कांग्रेसी नेताओं के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आई। कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता फरीद काजी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक को मंच पर जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके चलते पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अल्पसंख्यक नेता फरीद काजी को समझाइश देकर गुस्सा शांत कराया।

जन आक्रोश यात्रा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया, विधानसभा प्रभारी कैलाश कुंडल, कांग्रेस नेता संजय दत्त सहित अन्य नेता शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए मंच से नेताओं ने भाजपा के 18 साल के शासनकाल पर जमकर निशाना साधा है।

जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध: रायसेन में NSUI कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने किया नजरबंद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने लगाए ये आरोप

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, लेकिन मंच से उन्हें संगठन के पदाधिकारियों ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि शक्ति प्रदर्शन करना पार्टी के रीति नीति के खिलाफ है, ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

जनसभा में अल्पसंख्यक वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाया गया। अल्पसंख्यक नेताओं ने मंच से सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त का विरोध जताया। जिससे कांग्रेस के बीच आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आई। सज्जन सिंह वर्मा ने अल्पसंख्यक नेताओं को मंच से ही समझाइश दी।

महाकौशल में बीजेपी को बड़ा झटका: पूर्व सांसद, सरपंच संघ के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

अल्पसंख्यक नेताओं का कहना है कि अल्पसंख्यक केवल वोट बैंक है क्या उन्हें बोलने का हक नही है। हमारे बीच आए हो तो अल्पसंख्यकों की बात करना चाहिए। जनसभा के बाद पत्रकारों ने नेताओं से बातचीत करनी चाही, लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली, मीडिया के सवालों के जवाब दिए बगैर मंच छोड़ चले गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus