मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सही सर्वे और तीन लाख प्रति हेक्टरयर का मुआवजा देने मांग की है। इसी मांग को लेकर किसान और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अब सही सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जंहा ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 3 लाख रुपये प्रति हेक्टयर मुआवजा दिया जाए। वहीं बिजली भी पर्याप्त दी जाए।
बुरहानपुर में आंधी-तूफान से केले की फसल बर्बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार से की मुआवजा राशि देने की मांग
इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि बीमा योजना का भी लाभ किसानों को तत्काल दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही सर्वे टीम निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ नुकसान हुए फसल का सर्वे करें, ताकि किसान को बर्बाद फसल का सही और उचित मुआवजा मिल सके। इन्ही मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री और किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि देश में बुरहानपुर एक प्रमुख केला उगाने वाला जिला है। बुरहानपुर में होने वाली केले की खेती ने न सिर्फ विदेशों में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि किसानों को भी समृद्ध किया है। वर्तमान में जिले के 19 हजार से ज्यादा किसान 23 हजार 650 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं। सालाना औसतन 16.54 मीट्रिक टन का उत्पादन हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक