मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के महाराष्ट्र सीमावर्ती गांव फोपनार, बडसिंगी, पीपरी के 29 किसानों का करीब साढ़े तीन करोड़ का मक्का महाराष्ट्र के अनाज व्यापारी ने खरीदा और किसानों की उपज का भुगतान नहीं किया। पुलिस के दखल के बाद आरोपी व्यापारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
सड़क हादसा: निर्माणाधीन हाईवे ने ली युवक की जान, गड्ढे में जा घुसी बाइक, दो घायल
मंडी प्रशासन की लापरवाही की होगी जांच
मामले के तूल पकड़ने और इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह के संज्ञान में आने के बाद मंडी बोर्ड भोपाल से मामले में मंडी प्रशासन की लापरवाही की जांच के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। उधर जिला प्रशासन ने भी डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है। इस कमेटी ने महाराष्ट्र के मलकापुर पहुंचकर वहां के प्रशासन से चर्चा कर आरोपी व्यापारी की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है।
कलेक्टर ने कही ये बात
कलेक्टर भव्या मित्तल का कहना है कि साढ़े तीन करोड़ की राशी व्यक्ति भुगतान कर दे, ऐसा नहीं लगता है। लिहाजा जब मामला कोर्ट में पहुंचेगा तो आरोपी व्यापारी की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत कर इसे विक्रय कर किसानों का भुगतान करने की अपील की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक