मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में तेज आंधी तूफान से केले की फसल को हुए नुकसान के बाद एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। मामला शाहपुर के ग्राम बख़्खारी का है। जहां किसान ने खुदकुशी की कोशिश की है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।  

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई का आतंक: अपने ही दोस्त के घर किया हमला, परिवार के लोगों को पीटा, नाबालिग युवती का तोड़ा हाथ, कपड़े भी फाड़े

मिली जानकारी के अनुसार किसान सूपडू तुकाराम ने ढाई लाख कर्ज लेकर केले की फसल लगाई थी। लेकिन तेज आंधी-तूफान की वजह से फसलें पूरी तरह से खराब हो गई। जिसके बाद परेशान किसान ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेत में सर्वे के लिए कोई टीम नहीं पहुंची।

जहरीला चारा खाने से 11 मवेशियों की मौत: खेत में तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, कई की हालत नाजुक  

वहीं घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी किसान से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फसल बिमा नहीं होने की वजह से किसानों को इस तरह का कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार ने किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया है। सिर्फ अपने लोगों को मुआवजा दिया गया है। लेकिन जिसका सच में नुकसान हुआ है, वो दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। उन्होंने पीड़ित किसान को फसल नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। 

सबसे ज्यादा होती है केले की खेती

दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सबसे अधिक केले की खेती की जाती है। यहां पर 20 हजार हेक्टेयर में केले का उत्पादन होता है। यहां का केला देश-विदेश तक जाता है। लेकिन तेज हवा, आंधी-तूफान के कारण इस बार केले की फसल चौपट हो गई है। किसान अब दूसरी फसल लगाने के लिए मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H