मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur) के ताप्ती नदी (Tapti River) के राजघाट (Rajghat) पर सात दिवसीय रुद्राक्ष अभिषेक और अखंड जाप का आयोजन किया गया। 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से देर रात तक आमजन को निःशुल्क रुद्राक्ष (Rudraksha) वितरण किया गया।
सीहोर में रुद्राक्ष वितरण में फैली अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए आयोजकों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से समन्वय करके व्यापक व्यवस्था की है। इस दौरान आयोजकों ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को अपने साथ न लाए और न कीमती आभूषण पहनकर आए।
दरअसल, ताप्ती नदी के राजघाट पर बुरहानपुर भक्त मंडल की ओर से सात दिवसीय अखंड जाप, रुद्राक्ष अभिषेक किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि सवा तीन लाख रुद्राक्ष अभिमंत्रित किए गए हैं, जिसे नेपाल (Nepal) से बुलाया गया है। 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से रूद्राक्ष वितरण शुरू हो चुका है।
समिति ने बताया ताप्ती नदी के राजघाट पर सात दिन तक 24 घंटे अखंड जाप हुआ। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने सीहोर (Sehore) में रुद्राक्ष वितरण आयोजित किया था, लेकिन भीड़ के कारण लोगों को उसका लाभ नहीं मिल सका। उसी तरह यहां भी रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम रखा गया है।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया। रुद्राक्ष अभिषेक और अखंड जाप को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक दिन पहले ही ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) जारी कर दिया था। दिनभर राजघाट की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक