मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) से आगजगी की घटना सामने आई है। टेंट हाउस में अनाचक आग (tent house fire) लगने से आप-पास के दुकानों में भगदड़ मच गई। दमकलकर्मियों के मदद से भीषण आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट से दुकान में रखी लाखों की सामग्री जलकर खाक हो गई। राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना बुधवार रात सप्तश्रृंगी टेंट हाउस (Saptashringi Tent House) की है।

बड़ी खबरः नकल मामले में 22 शिक्षकों पर गिरी गाज, केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित 17 शिक्षक निलंबित, 5 संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त

जानकारी के मुताबिक जिले के शाहपुर विश्वसुधा मंगल परिसर के पास स्थित सप्तश्रृंगी टेंट हाउस में अनाचक आग लग गई। टेंट व्यवसायी संतोश सोनावणे के टेंट हाउस में शार्ट सर्किट की चिंगारियां आगजनी में तब्दील हो गई। आग ने ऐसा तांडव मचाया कि आस-पास के रहवासियों में हड़कंप मच गया। मौके पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आगजनी की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आगजनी से दुकान में रखी टेंट की सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

MP Crime: शहडोल में होली मिलन समारोह में चली गोली, युवक की मौत, जनपद सदस्य पुलिस हिरासत में

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus