मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर की मदद से जंगल में पाए जाने वाले वन्यजीवों, वनस्पतियों की फोटोग्राफी की। वन्यजीवों, वनस्पतियों से आच्छादित जंगलों का आम जनमानस से परिचय कराने के लिए पहली बार प्रयोग के तौर पर स्थानीय वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने वनस्पतियों की फोटोग्राफी की। जिसमें जंगलों में पाए जाने वाले अति दुलर्भ वन्यजीवों पक्षियों के मूवमेंट देखा गया। ऐसे में जल्द विभाग ऐसी प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है। साथ ही पूरे वन मंडल की फोटोग्राफी कराने की योजना बना रहा है।
अपनी वन संपदा के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर बुरहानपुर के जंगलों में पिछले कई सालों से वन अतिक्रमण की एक बड़ी समस्या बनी हुई थी। वन विभाग का अमला वन अतिक्रमण के चक्कर में अपनी दूसरी विभागीय रचनात्मक गतिविधिया नहीं कर पा रहा है था। लेकिन पिछले दिनों शासन स्तर पर चलाई गई विशेष मुहिम के बाद जिले के जंगलों से वन अतिक्रमणकारियों का सफाया हो चुका है। लिहाजा अब बुरहानपुर का वन विभाग अपनी अन्य रचनात्मक गतिविधियों में पहल कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: कटनी जिले में बाढ़ से तबाही: दर्जनों गांव प्रभावित, शिविर में रहने को मजबूर हुए लोग
इस दिशा में जिले के वनों और वनों में पाए जाने वाले वन्यजीवों, वनस्पतियों, पक्षियों की जानकारी और उनकी फोटोग्राफी के लिए वन विभाग ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में स्थानीय वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर की मदद से फोटोग्राफी कराई। सतपुड़ा और मेलघाट टाइगर सेंचुरी के बीच में स्थित बुरहानपुर के जंगलों का काफी महत्व है और बडी संख्या में वन्यजीवों का जंगल में मूवमेंट है। फोटोग्राफर फ्रैंकलिन साइमन ने टाइगर को छोड़ लगभग सभी वन्यजीवों की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है।
इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: चलती ट्रेन से नीचे गिरे गेट पर बैठे यात्री, 2 की मौत, तीन घायल
इस दौरान कुछ दुर्लभ वन्यजीव और पक्षियों के मूवमेंट भी जंगल में पाए गए है। जिन्हे और अधिक संरक्षित करने के लिए वन विभाग को मदद मिलेगी। अब वन विभाग जिले में महात्मा गांधी अभ्यारण्य स्वीकृत हो चुका है। इस क्षेत्र की भी फोटोग्राफी कराने की तैयारी की जा रही है। वन विभाग का मानना है कि इससे देश-प्रदेश के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों के लिए भविष्य में बुरहानपुर के जंगल एक अच्छा डेस्टिनेशन साबित होगा।
इसे भी पढ़ें: MP में बदमाश बेखौफ: बदमाशों ने तलवार दिखाकर छात्राओं से की छेड़खानी, CCTV फुटेज आया सामने
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक