मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इंस्टाग्राम स्टोरी से बवाल मच गया. जहां स्टोरी पोस्ट करने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें जमकर लाठी डंडों से मारपीट की गई. घटना की जानकारी मिलते ही 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर की है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने हेलो (पाड़ा) की टक्कर का इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया था. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने पहुंचकर मारपीट की. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. 30 से अधिक लोगों की भीड़ ने एक दूसरे पर हमला किया. वहीं मारपीट का वीडिया पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने दी दबिश, 13 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है, जबकि 8 आरोपी को धर दबोचा है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

UP में दुल्हन की हत्या करने वाले प्रेमी ने MP में किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m