मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर लोगों में आक्रोश है। ऐसे में जयस के कार्यकर्ताओं ने जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर उन्होंने कलेक्ट्रेट घेराव और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यह पूरा मामला नेपानगर का है।

दरअसल, सागफाटा से मांडवा तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। इतना ही नहीं कलेक्टर से भी मामले की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। जिसके चलते यहां आना-जाना काफी कठिन हो गया है।

लव, सेक्स और धोखा: शादी की बात कहकर प्रेमी बार-बार बनाता रहा शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो किया मना, आहत होकर प्रेमिका ने खाया जहर

ग्रामीणों की मानें तो जरूरत पड़ने पर वहां ऐंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक आ नहीं सकते हैं। साल- 2016-17 में सागफाटा से मांडवा सड़क का काम शासन ने स्वीकृत किया था। ठेकेदार कुछ महीने तक काम करके अधूरा ही छोड़ दिया। मांडवा से सागफाटा सड़क से हर रोज सैकड़ों ग्रामीण आदिवासियों के छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। सड़क के अधूरे निर्माण से राहगीरों को भी काफी असुविधाए हो रही है।

सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत: पानी से भरे टैंकर ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, घटना CCTV में कैद

आज मंगलवार को मामले मे शिकायत लेकर जयस के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जयस संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जगदीश कनासे ने बताया कि अगर 10 दिनों के अंदर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के साथ कलेक्टर का घेराव करेंगे। अब देखना होगा इस मामले में कलेक्टर क्या संज्ञान लेते हैं, या फिर ग्रामीण कलेक्ट्रेट और आंदोलन के लिए मजबूर होते हैं।

चड्डी गैंग ने गर्ल्स हॉस्टल में बोला धावाः वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, घनी आबादी वाले क्षेत्रों को भी बनाया निशाना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m