मनीष कुमार, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने पहली बार नए कानून की धाराओं में किए लूट की घटना में मामला दर्ज किया और घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सोने का मंगलसूत्र और वारदात में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल को भी जब्त कर लिया है।  

पत्नी के साथ था अवैध संबंध, इसलिए पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने बताई हैरान कर देने वाली बात

बता दें कि थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौली घाट पर बीते 2 जुलाई को फरियादिया अनुपमा सारस्वत उम्र 54 साल निवासी वरवट बकाल तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता अपनी फर्टिलाइजर की दुकान के लिए बीज का पार्सल लेकर बड़वाह से अपनी कार वेगनार क्रमांक MH 28 BQ 3814 में ड्रायवर गजानन वानेरे के साथ वापस घर लौट रही थी। 

पेड़ के नीचे बैठे भाई-बहन पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत दो घायल

इसी दौरान करौली घाट जलगांव-जामोद रोड पर देर रात अज्ञात बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधे मोटर साइकिल से आए और कार के सामने मोटर साइकिल अड़ाकर ड्राइवर गजानन की कनपट्टी पर पिस्टल लाग दी। इसके बाद अनुपमा के सोने के जेवर लूट ले गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 309(4) BNS का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमे शाहपुर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई और लूटे गए ल जेवर के साथ चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m