मोसिव ताड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पशु पालन और प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल (Premsingh Patel) आज बुरहानपुर जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उसे अस्पताल में प्रसूता के पेट में बच्चे की मौत और उसे रेफर करने का मामले सवाल किए गए। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि जनता के ऊपर है, क्योंकि मरीज को अच्छा इलाज नहीं मिलेगा तो उसे दूसरे अस्पताल में ले जाते है।

एक फिर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकारी अस्पाल के अस्पतालों के मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर पर कहा कि उसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में जो डाॅक्टर इलाज कर रहे है वो भी प्रदेश सरकार के डाॅक्टरों से ही इलाज करा रहे हैं। निजी अस्पतालों में पैसे को लेकर मंत्री ने कहा कि वो पैसा भी मध्यप्रदेश सरकार उन्हें दे रही है।

MP Congress: डॉ मनीष मिश्रा बनाए गए खंडवा शहर अध्यक्ष, गुटबाजी के कारण अटकी हुई थी नियुक्ति!

Read More : MP पहुंचे CG के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल: बोले- छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ, वहां शराबबंदी तो नहीं हुई, कोरोना काल में घर घर पहुंचाई गई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus