मनीष जायसवाल, नेपानगर (बुरहानपुर)। आदिवासियों के सबसे बड़े संगठन को भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आतंकवादी संगठन बताया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासियों ने इसका विरोध किया है. साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन सौंपा है. भाजपा मंडल अध्यक्ष के इस बयान का कांग्रेस विधायक हिरालाल अलावे ने भी विरोध किया है. हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाजपा के खकनार मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर का आदिवासियों के संगठन जयस को आतंकवादी संगठन कहने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी संगठन ने निलेश सातरकर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. FIR दर्ज नहीं करने की स्थिति में उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बताया जा रहा है कि निलेश सातारकर ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से जयस को आतंकवादियों का संगठन कह दिया. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी समुदाय ने इसका निंदा किया है और मंडल अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. इसी मांग के साथ कार्यकर्ता खकनार थाने पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. FIR दर्ज नहीं होने पर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय जाने की बात कही.

निलेश सातरकर ने जिस मंच से आदिवासियों के संगठन को आतंकवादी संगठन बताया, उस मंच पर क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक मंजू दादू, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे सहित भाजपा के कई बड़े नेता उपस्थित थे. वहीं अब कांग्रेस विधायक और जयस के संस्थापक हिरालाल अलावा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के बयान पर आपत्ती दर्ज जताई और एफआईआर की मांग की है. जयस आदिवासी संगठन निमाड़ का सबसे बड़ा आदिवासी संगठन है. जिन्होंने पहले भी आदिवासियों पर अत्याचार रोकने और उन्हे वन अधिकार के पट्टे दिए जाने के लिए नेपानगर थाने सहित कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m