मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के निंबोला थाना क्षेत्र के धुलकोट में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. 15 दिन पहले स्थानीय रूपारेल नदी में संदिग्ध अवस्था में रस्सी से हाथ-पैर बंधे एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. अब पुलिस हत्या का खुलासा कर दिया है. बेटे का हत्यारा कोई गैर नहीं, बल्कि उसके मां-बाप और बहन निकली. पुलिस आरोपियों तक शव पर बंधे रस्सी के जरिए पहुंची. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बेटे की सगाई हो गई थी और शादी होने वाली थी.
हत्या के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट
दरअसल बुरहानपुर के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट पहाड़ों से होकर बहने वाली रूपारेल नदी में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. थी. जिसकी पहचान रामकृष्ण (25 वर्ष) के रूप में हुई थी. दो दिन पहले ही परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और सीने में चोट के निशान मिले थे. जिस कारण पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि यह हादसा, अत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.
एक महीने बाद होनी थी शादी
युवक रामकृष्ण की सगाई हो चुकी थी. एक महीने बाद शादी होनी थी. पुलिस ने बारीकी से तफ्तीश शुरू की युवक के मोबाइल कॉल डिटेल निकाली गई. जिन जिन से मोबाइल पर बात करता था, उनसे भी पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, फिर पुलिस ने शव के पैरो में बंधी रस्सी के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की. गांव में घर-घर जाकर रस्सी की जांच कराई गई. आखिरकार यह रस्सी मृतक युवक के घर से ही बरामद हुई. युवक की मां और बहन से पुलिस ने जब पूछताछ की, पूरा माजरा सामने आ गया. युवक का कातिल कोई गैर नहीं, बल्कि उसके ही अपने माता-पिता और बहन निकली.
सगाई के बाद भी दूसरी लड़की से करता था बात
पूछताछ में परिजनों ने बताया रामकृष्ण निकम्मा था, कोई काम धंधा नहीं करता था. एक दिन पहले उसकी बहन कृष्णबाई ने अपने माता पिता को बताया कि सगाई के बाद भी भाई रात में किसी दूसरी लड़की से बात करता है. इस बात पर विवाद हो गया. विवाद के बाद पिता भिमानसिंग ने बेटे रामकृष्ण को थप्पड़ जड़ दिया. पिता के धक्का देने पर बेटा दीवार से टकरा गया और उसके सिर में गहरी चोटें आई. नीचे गिरने के बाद पिता ने उसके सीने में लात मारी. जिस कारण उसकी मौत हो गई.
हत्या के बाद नदी में फेंक दिया शव
हत्या की वारदात के बाद पिता ने अपनी पत्नी और बेटी की मदद से बेटे के शव के पैर को रस्सी से बांध कर उसे नदी में फेंक दिया. अपने पुत्र के गुमशुदा होने की शिकायत भी पुलिस थाने में दर्ज करा दी. पुलिस को गुमराह किया, लेकिन तफ्तीश में पूरा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. अब पुलिस ने मां जमनाबाई, बाप भिमानसिंग और बहन कृष्णा बाई को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक