मोसिम तड़वी ,बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भावसार समाज की एक युवती को 3 माह तक इंदौर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। बताया जा रहा है कि इस कुकर्म की घटना में आरोपी युवक के परिजनों ने भी साथ दिया है। जब युवती गर्भवती हुई तो परिजनों ने पीड़ित युवती को बुरहानपुर लाकर छोड़ दिया। अब इस मामले में युवती के समाज के लोगों ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कलेक्टर को भी एक शिकायती पत्र सौंपा है। 

मौत की पार्टी: डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, देखें VIDEO

वहीं मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि ऐसे दरिंदों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। युवती का 2 महीने का गर्भ भी है, दरिंदगी करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर युवती को न्याय दिलाया जाए। इधर समाज के अध्यक्ष संतोष देवताले ने बताया कि कलेक्टर को आवेदन दिया है कि गर्भवती युवती के अर्बासन की अनुमति मिले, क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि इससे दोनों को जान का खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया आरोपी ने झूठे तरीके से शादी का प्रचार किया। फेसबुक पर फोटो डाला था, लेकिन शादी नहीं हुई है। युवती के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। प्रशासन कार्रवाई करे।

बड़ी खबरः हनी ट्रैप मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, दूसरे थाने की पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर जांच जारी

मिली जानकारी के मुताबिक भावसार समाज की एक युवती बुरहानपुर से एयर होस्टेज की ट्रेनिंग के लिए इंदौर में रह रही थी। उसने बुरहानपुर पहुंचकर आरोप लगाए कि इंदौर के नेहरू नगर निवासी एक युवक पीयूष खांडेकर ने उसे 3 माह तक बंधक बनाकर रखा। इसमें उसके परिवार ने भी सहयोग किया। युवती का कहना है कि वह मुझे बहुत परेशान करता था। जब मैं वापस घर आ रही थी, तब उसने बस स्टैंड पर ही मुझे रोककर मेरा सामान ले लिया, और बाइक पर बैठाकर ले गया। तब से मुझे तीन माह तक कोई होश नहीं था कि मेरे साथ क्या हुआ है। इधर एसपी ने पूरी बात सुनने के बाद तुरंत गणपति नाका थाना टीआई को फोन लगाकर कहा मामले में युवती के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इंदौर पुलिस से संपर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus