मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने व्यापारी के आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 6 महीने पहले खकनार थाना क्षेत्र में रात को अज्ञात बाइक सवार लोगों ने पैसे लेकर ग्राम डोईफोडिया जा रहे व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर खकनार थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
इस दौरान कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही थे। सोमवार को फिर संदेहियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने जूर्म कबूल किया। साथ अन्य वारदात को भी अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को दो बाइक, मोबाईल और कैश के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे माले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक