मनीष कुमार, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में एक खेत में युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। शव को देखकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शिनाख्ती में जुट गई है।

भेड़ाघाट में सुसाइड की कोशिश: घरेलू विवाद के बाद धुआंधार जलप्रपात पहुंची युवती, पुलिस की मुस्तैदी ने बचाई जान

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र के चिंचाला में खेत मे अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली है। शव को देखते ही खेत मालिक ने इसकी सूचना लालबाग पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव बुरी तरह जलने से उसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है।  

चाइल्ड एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर: बेबी डॉल से हैकर मांग रहा था पैसे, सलमान समेत कई एक्टर के साथ कर चुकी है काम  

वहीं इस पूरे मामले में सीएसपी गौरव पाटिल ने कहा कि खेत में अधजली लाश मिली है, जिसकी शिनाख्त करवाई जा  रही है। इसके बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है ? वहीं इस घटना को हत्या की दृष्टि से भी देखा जा रहा है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पहले युवक की हत्या की गई होगी उसके बाद शव को जला दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H