मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में नकल के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिले से सामने आया है। जहां स्टूडेंट्स शिक्षकों की मौजूदगी में नकल कर रहे थे। दरअसल, छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविधालय में भोज यूनिवर्सिटी की BA की फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही थी। लेकिन महाविधालय के तीनों ही कक्षों में केन्द्राध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा सहित शिक्षकों और स्टूडेंट्स के कारनामे से आप के होश उड़ जाएंगे।

स्टूडेंट्स नकल करने की हदे पार कर गए। परीक्षा कक्ष में सभी चीटिंग कर रहे थे। जैसे ही जांच टीम मौके पर पहुंची तो शिक्षकों और स्टूडेंट्स में हडकंप मंच गया। जैसे-तैसे स्टूडेंट्स ने सभी की नकल की पर्ची एक स्टूडेंट के पास जमा करवाया दिया। फिर वह शौचालय जाकर उसे रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान SDM पल्लवी पुराणिक पहुंची और उसे बाहर निकाला गया, जब उसकी तलाशी ली गई तो नकल के चिठ्ठे बड़ी मात्रा में मिले। जिसे जब्त करने की कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें: MP में नहीं थम रहा सामूहिक नकल का मामला: एक और वीडियो आया सामने, उठ रहे सवालियां निशान ? 

नकल करने में महिलाओं भी युवकों से आगे निकली। महिलाओं ने भी नकल करने की सारी हदे पार कर दी। जब SDM पल्लवी पुराणिक को इस बात का पता चला तो महिला आरक्षक को भेजकर उन नकल के चिठ्ठे को जब्त कर दिया। कुछ स्टूडेंट ने खिड़की से चिट्ठे खेतों में फैक दिए। SDM ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविधालय में तीन तरह की एग्जाम चल रही है। हमने पांच रूप में निरिक्षण किया तो सभी रूम में स्टूडेंट चीटिंग करते पाए गए। दो स्टूडेंट के पास से चिट जब्त किया गया है। स्टूडेंट परीक्षा कक्ष में चिट कर ही रहे थे और बाथरूम में जाकर भी चिट कर रहे थे। SDM ने सभी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़ें: खुलेआम नकल, VIDEO: सीरीज खोलकर लिखते नजर आए स्टूडेंट्स, पत्रकारों को देख शिक्षकों ने लूटी कॉपी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m