मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर के केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में दो दर्जन से अधिक बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिससे हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रशासन ने सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

Pravasi Bhartiya Sammelan Live : PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ, बोले- Indore पूरी दुनिया में लाजवाब, यह एक शहर नहीं, एक दौर है, जो समय से आगे चलता है

आशंका जताई जा रही थी कि बच्चे फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए। लेकिन जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र गौर ने इस बात से इनकार कर दिया। डॉक्टर का कहना है यह सभी बच्चे मौसमी वायरल इंफेक्शन से ग्रसित हुए हैं, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। कुछ बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें एहतियातन पीआईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं बीमार बच्चों ने बताया कि अचानक से उनके हाथ-पैरों में झनझनाहट होने लगी। साथ ही सर्दी-खांसी के साथ उल्टियां भी हुईं।

मिशन 2023ः MP कांग्रेस का पंचायती राज सम्मेलन, प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे, कमलनाथ बोले- ये हमारे बुनियादी जनप्रतिनिधि, सभी कठिन समय में जीते

बीमार हुए बच्चे कक्षा 6वीं और 8वीं के छात्र हैं, जो लालबाग थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहकर ही शिक्षा ग्रहण करते हैं। फिलहाल बीमार बच्चों का डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।

MP: Pravasi Bhartiya Sammelan और Investors Summit पर बोले पूर्व CM कमलनाथ, कहा- सम्मेलन से विश्वास नहीं बनता, निवेश तब आएगा जब इन्वेस्टर्स को MP में विश्वास होगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus