मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश की बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने बहादुरपुर सूत मिल श्रमिकों को अपने कार्यालय बुलाया। उन्होंने बंद हो चुकी मिल के श्रमिकों का बकाया भुगतान का प्रस्ताव शासन को भेजने संबंधित सूचना दी। चार महीने पहले कलेक्टर ने जिला उद्योग अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। उस समिति ने संपूर्ण श्रमिकों की बकाया राशि का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को प्रेषित किया था।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया मध्य प्रदेश की अन्य मिलों की तरह बहादुरपुर सूत मिल के श्रमिकों का बकाया भुगतान संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। इसीलिए आज श्रमिकों और उनके प्रतिनिधियों को कार्यालय बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें: पहली बार वन्यजीवों की फोटोग्राफी: अति दुलर्भ वन्यप्राणियों का दिखा मूवमेंट, अब संरक्षित करने रणनीति तैयार करेगा वन विभाग

इस मामले में बुरहानपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष प्रियांक सिंह ठाकुर का कहना है कि कलेक्टर की इस पहल से ही बंद पड़ी सूत मिल के बकाया देनदारियों का प्रस्ताव प्रशासन को भेजने की पहल भी हुई। बहुत जल्द 1999 से बंद पड़ी मिल के श्रमिकों, कर्मचारियों को वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य बकाया राशि का भुगतान मिलने होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, उपचुनाव की मांग, महीनों से रिक्त है पद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m